उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से रिकवरी रेट पहुंचा 60 प्रतिशत के ऊपर, राज्य में 4948 लोगों का चल रहा है इलाज

By सुमित राय | Published: June 14, 2020 04:10 PM2020-06-14T16:10:38+5:302020-06-14T16:19:28+5:30

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी के 499 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4948 हो गई है।

499 new cases of COVID19 recorded in Uttar Pradesh in last 24 hours, taking total number of active cases to 4948 | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से रिकवरी रेट पहुंचा 60 प्रतिशत के ऊपर, राज्य में 4948 लोगों का चल रहा है इलाज

स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कुल 8268 लोग ठीक हो चुके हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कुल 8268 लोग (60.72%) ठीक हो चुके हैं।यूपी में 399 अन्य लोगों ने बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है।उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या को 4948 हो गई।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 60 से ऊपर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 8268 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और राज्य में रिकवरी रेट 60.72 प्रतिशत है।

प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया, "उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या को 4948 हो गई। उत्तर प्रदेश में कुल 8268 लोग (60.72%) ठीक हो चुके हैं, जबकि 399 अन्य लोगों ने बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है।"

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, "रिकवरी का रेट 60 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है, अब रिकवरी रेट 60.72 प्रतिशत है। प्रदेश में कुल 399 मरीजों की मृत्यु हुई है।"

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया, "महिलाओं को रोजगार देने के लिए आजिविका मिशन से उनको जोड़ने, उनको प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वत: रोजगार देने के निर्देश मुख्यमंत्री जी ने आज दिए हैं।" उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री जी ने आज अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की, उन्होंने एक-एक जिले में जो कार्रवाई की गई है उसकी समीक्षा की।"

देशभर में 3.20 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 320922 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9195 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है। देशभर में 162379 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं और 149348 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: 499 new cases of COVID19 recorded in Uttar Pradesh in last 24 hours, taking total number of active cases to 4948

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे