देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई

By भाषा | Published: November 22, 2020 11:11 AM2020-11-22T11:11:01+5:302020-11-22T11:11:01+5:30

45,209 new cases of Kovid-19 in the country, total number of infected reached 90.95 lakhs | देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई

देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई

नयी दिल्ली, 22 नवंबर देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई।

वहीं इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन पांच लाख से कम बनी हुई है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी हैं।

देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी। 16 सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख के पार चली गई।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 22 नवंबर तक देश में 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।

रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि एक दिन में 501 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें से दिल्ली में सबसे ज्यादा 111 लोगों की मौत हुई। वहीं महाराष्ट्र में 62, पश्चिम बंगाल में 53, केरल और हरियाणा में 25-25, उत्तर प्रदेश में 24, पंजाब में 23, छत्तीसगढ़ में 22 और कर्नाटक में 20 लोगों की मौत हुई।

अब तक देश में 1,33,227 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 46,573 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कर्नाटक में 11,641, तमिलनाडु में 11,586, दिल्ली में 8,270, पश्चिम बंगाल में 7,976, उत्तर प्रदेश में 7,524, आंध्र प्रदेश में 6,927, पंजाब में 4,595 और गुजरात में 3,846 लोगों की मौत हो गई।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया है कि मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग कई अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45,209 new cases of Kovid-19 in the country, total number of infected reached 90.95 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे