मेघालय में कोविड-19 के 412 नये मामले, सिक्किम में एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:49 IST2021-07-15T19:49:46+5:302021-07-15T19:49:46+5:30

मेघालय में कोविड-19 के 412 नये मामले, सिक्किम में एक मरीज की मौत
शिलांग/गंगटोक/लेह , 15 जुलाई मेघालय में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 412 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,052 हो गयी जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 926 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेघालय के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अमन वार ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,994 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 338 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 51,132 हो गयी। मेघालय में अब तक 8.52 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं, जिनमें से 1,06,755 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।
सिक्किम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 137 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,929 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 318 पर पहुंच गयी।
सिक्किम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,322 हो गयी है। अब तक कुल 20,029 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। सिक्किम में संक्रमण की दर 20.7 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 88.3 प्रतिशत हो गयी है।
केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चार नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,241 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लेह और कारगिल में संक्रमण के दो-दो नये मामले सामने आए। इस दौरान लद्दाख में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 113 हो गयी है जबकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,912 हो गयी है। लद्दाख में इस महामारी के कारण अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।