पुडुचेरी में कोविड-19 के 38 नए मामले
By भाषा | Updated: December 15, 2020 11:53 IST2020-12-15T11:53:51+5:302020-12-15T11:53:51+5:30

पुडुचेरी में कोविड-19 के 38 नए मामले
पुडुचेरी, 15 दिसम्बर पुडुचेरी में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,550 हो गए। वहीं 72 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 621 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 3,393 नमूनों की जांच के बाद 38 नए मामले सामने आए। राज्य में फिलहाल 296 मरीजों का इलाज चल रहा है।
निदेशक ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत और वायरस से मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।