Famous Surajkund Mela 2022: कोरोना के कारण 2 साल बाद कल से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, 20 देश लेंगे इसमें हिस्सा, करीब 25 लाख लोगों की आने की उम्मीद

By आजाद खान | Published: March 18, 2022 09:41 AM2022-03-18T09:41:55+5:302022-03-18T12:34:20+5:30

35th Surajkund Crafts Mela 2022: इस मेले को लेकर सीएम खट्टर ने कहा, "मेला न केवल देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है, बल्कि उनके बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देता है।"

35th Surajkund Handicraft Fair 2022 starting tomorrow Faridabad 20 countries take part 25 lakh people expected come cm khattar covid19 | Famous Surajkund Mela 2022: कोरोना के कारण 2 साल बाद कल से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, 20 देश लेंगे इसमें हिस्सा, करीब 25 लाख लोगों की आने की उम्मीद

Famous Surajkund Mela 2022: कोरोना के कारण 2 साल बाद कल से शुरू हो रहा है सूरजकुंड मेला, 20 देश लेंगे इसमें हिस्सा, करीब 25 लाख लोगों की आने की उम्मीद

Highlightsफरीदाबाद में 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कल से शुरू होगा।इस मेले में 20 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।वहीं करीब 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

35th Surajkund Crafts Mela 2022: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाला 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 19 मार्च को शुरू होगा और इसका समापन चार अप्रैल होगा। मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि यह प्रसिद्ध हस्तशिल्प मेला दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से कोविड-19 महामारी की वजह से मेले का आयोजन नहीं हो सका था। 

मेले में जम्मू-कश्मीर होगा 'साझेदार राज्य'- सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को यहां कहा कि इस बार मेले के लिए जम्मू-कश्मीर 'साझेदार राज्य' होगा। मेले में लगभग 20 देशों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन देशों के अंतरराष्ट्रीय कलाकार और शिल्पकार मुख्य आकर्षण होंगे। खट्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा, " मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई है। मेले में करीब 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।" 

क्या कहा सीएम खट्टर ने मेले के बारे में

सीएम खट्टर ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से यह मेला शिल्पकारों और हथकरघा कारीगरों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, "मेला न केवल देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है, बल्कि उनके बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देता है। पूरे देश के शिल्पकारों के एक मंच पर आने से उन्हें एक-दूसरे की संस्कृति सीखने का मौका मिलता है।" 

मेले के लिए गाड़ियों के आवाजाही पर लगेगी रोक

इस बीच, मेले के दौरान फरीदाबाद में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों ने गुरुग्राम से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतिबंध 19 मार्च को सुबह सात बजे से चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा, गुरुग्राम पुलिस प्रतिबंध को लागू करने के लिए फरीदाबाद टोल प्लाजा और लखुवास, सोहना में जांच चौकी स्थापित करेगी। 

Web Title: 35th Surajkund Handicraft Fair 2022 starting tomorrow Faridabad 20 countries take part 25 lakh people expected come cm khattar covid19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे