Covid 19 in UP: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 352 मरीजों की मौत हो गई और 25,858 नये संक्रमित पाये गये। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 352 मरीजों की मौत हो गई और 25,858 नये संक्रमित पाये गये हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर कम हो रही है जबकि स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या दो गुने अनुपात में बढ़ी हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 2,407 नये संक्रमित मिले जबकि इस अवधि में 5,079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
इसी अवधि में गौतमबुद्धनगर में 1,761, झांसी में 1,232, वाराणसी में 1,174, कानपुर नगर में 1,150, गाजियाबाद में 1,057 और मुरादाबाद में 1,007 और आगरा में 267 नये मरीज पाये गये हैं।पिछले 24 घंटे में कानपुर में सर्वाधिक 66 संक्रमितों की मौत हुई है जो अब तक का बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा गाजियाबाद में 24, लखनऊ में 22, वाराणसी में 19, झांसी में 15, भदोही में 14, चंदौली में 13 और गौतमबुद्धनगर में 11 मरीजों की मौत हो गई है।
राज्य में अब तक कुल 13,68,183 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय राज्य में 2,72,568 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 2.08 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.18 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड टीका की कुल एक करोड़ 29 लाख 13569 खुराक दी जा चुकी है।