हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:33 IST2021-10-08T20:33:37+5:302021-10-08T20:33:37+5:30

हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
हमीरपुर (हिप्र), आठ अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, जिनमें से 35 विद्यालय में पढ़नेवाले विद्यार्थी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिले में संक्रमण का उपचार करा रहे रोगियों की संख्या 317 हो गई।
अधिकारी के अनुसार, हमीरपुर के डूंगरी के नवोदय विद्यालय के 35 विद्यार्थी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जहां इससे पहले 11 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे। जिले में संक्रमण से अब तक 281 लोगों की जान गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।