जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले
By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:53 IST2020-12-19T19:53:23+5:302020-12-19T19:53:23+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले
श्रीनगर, 19 दिसंबर जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 301 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गई।
शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,18,006 हो गए और मृतकों की संख्या 1,837 पर पहुंच गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 136 कश्मीर और 165 जम्मू के हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 1,12,093 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।