राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां दी गयीं: सदानंद गौडा

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:05 IST2021-05-26T17:05:23+5:302021-05-26T17:05:23+5:30

29,250 vials of Amphotericin-B medicine given to states: Sadanand Gowda | राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां दी गयीं: सदानंद गौडा

राज्यों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां दी गयीं: सदानंद गौडा

बेंगलुरु 26 मई केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने बुधवार को बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश को मुहैया कराई गयी हैं।

गौडा ने कई ट्वीट कर एम्फोटेरिसिन-बी दवा की आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘ ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आज देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गयी हैं।’’

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दवा की आपूर्ति मरीजों की संख्या के आधार पर की गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय ब्लैक फंगस के 11,717 मामले हैं।

इससे पहले केन्द्र की ओर से 24 मई को एम्फोटेरिसिन-बी की 19,420 शीशियों की आपूर्ति की गयी थी जबकि 21 मई को 23,680 शीशियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गयी थीं।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, कर्नाटक में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे लगभग 481 मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी की 1,220 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं।

गौडा की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार गुजरात में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक 2,859 मरीज हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,770, आंध्र प्रदेश में 768, मध्य प्रदेश में 752, तेलंगाना में 744 और उत्तर प्रदेश में 701 मरीज हैं।

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के कारण देश के कई राज्यों में एम्फोटेरिसिन-बी दवा की मांग कई गुणा बढ़ गयी है। देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है। कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को इससे अधिक खतरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29,250 vials of Amphotericin-B medicine given to states: Sadanand Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे