महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,854 नए मामले आए, 60 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2020 21:42 IST2020-12-26T21:42:13+5:302020-12-26T21:42:13+5:30

2,854 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 60 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,854 नए मामले आए, 60 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,854 नए मामले आए, 60 मरीजों की मौत

मुंबई, 26 दिसंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 2,854 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,16,236 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 60 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,189 हो गई।

उपचार के बाद कुल 1,526 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,07,824 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 56,091 है।

मुंबई महानगर में दिन में 536 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,90,336तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण 12 और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,068 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,854 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 60 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे