महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2583, तमिलनाडु में 1661 और कर्नाटक में 677 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:14 IST2021-09-20T22:14:19+5:302021-09-20T22:14:19+5:30

2583 new cases of Kovid-19 were reported in Maharashtra, 1661 in Tamil Nadu and 677 in Karnataka. | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2583, तमिलनाडु में 1661 और कर्नाटक में 677 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2583, तमिलनाडु में 1661 और कर्नाटक में 677 नये मामले सामने आये

मुंबई: चेन्नई, 20 सितंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,583, तमिलनाडु में 1661, कर्नाटक में 677 जबकि हरियाणा में 13 नये मामले सामने आये । संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ फरवरी के बाद से सबसे कम मामले सामने आये। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को 2583 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 65,24,498 और 1,38,546 पर पहुंच गयी है । प्रदेश में अब तक 63,40,723 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41,672 है ।

इसी प्रकार, तमिलनाडु सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1661 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 26,47,041 और 35,360 हो गई है ।

उन्होंने बताया कि 1623 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,94,697 पर पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार तक 16,969 मरीज उपचाराधीन थे ।

इस बीच, कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 677 नये मामले सामने आये जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद संक्रमितों एवं मृतकों की संख्या क्रमश: 29,68,543 और 37,627 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 1,678 लेागों के ठीक होने के बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,16,530 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि राज्य में 14,358 मरीज उपचाराधीन हैं ।

दूसरी ओर, हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,70,746 पर पहुंच गयी है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9,808 पर स्थिर है।

इसमें कहा गया है कि अब तक प्रदेश में 7,60,598 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2583 new cases of Kovid-19 were reported in Maharashtra, 1661 in Tamil Nadu and 677 in Karnataka.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे