बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान, नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

By अनिल शर्मा | Published: July 5, 2023 07:59 AM2023-07-05T07:59:47+5:302023-07-05T08:02:25+5:30

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।

25 people died due to lightning in Bihar Nitish announced compensation | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान, नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान, नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

Highlights बांका और बक्सर में क्रमशः दो और तीन, भागलपुर, रोहतास में 6, जहानाबाद में तीन लोगों की जान चली गई।मंगलवार बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।

पटनाः बिहार के 10 जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 25 व्यक्तियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बांका और बक्सर में क्रमशः दो और तीन, भागलपुर, रोहतास में 6, जहानाबाद में तीन, गया में दो औरंगाबाद और जमुई जिले में आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पूर्वी बिहार में 10 लोग वज्रपात की चपेट आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में लोगों की मौत होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले सुझावों का अनुपालन करने की अपील की। 

गौरतलब है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई मवेशियों के भी मरने की सूचना है। मंगलवार जहानाबाद समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात से किसान समेत तीन लोगों की जान चली गई। काको प्रखंड में भी दो और हुलासगंज में एक की मृत्यु हुई है। वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं। 

 

Web Title: 25 people died due to lightning in Bihar Nitish announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे