गुजरात से पलायनः अहमदाबाद में 'गुप्त-शिविर' में छिपे यूपी-बिहार के लोग, महाराष्ट्र में भी हमले शुरू

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2018 09:12 AM2018-10-09T09:12:42+5:302018-10-09T09:12:42+5:30

28 सितम्बर को एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए बिहार के एक निवासी को गिरफ्तार किये जाने के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया और सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाये गए।

25 migrant from UP, MP and bihar found camp in In Ahmedabad | गुजरात से पलायनः अहमदाबाद में 'गुप्त-शिविर' में छिपे यूपी-बिहार के लोग, महाराष्ट्र में भी हमले शुरू

फोटो साभार: इंडियन एक्सप्रेस

गुजरात से यूपी और बिहार के पलायन कर रहे एक समूह को अहमदाबाद जिले में 'गुप्त' शरण मिली है। 25 लोगों के इस समूह को अहमदाबाद के फार्म हाउस में रखा गया है। यह फार्महाउस गुजरात गेटवे के पास है।

दो मंजिला यह फार्म हाउस मैदानों से घिरा हुआ है, इसके साथ ही बड़ी सी बाउंड्री की गई है। सभी दीवारों पर लोहे का काम किया गया है जिससे इसकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी के एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर व्यापक हमले के बाद उत्तर प्रदेश विकास परिषद और  सामाजिक कल्याण ट्रस्ट ने जिले में उनके लिए कई "गुप्त" शिविर बनाएं हैं। यह उनमें से एक है।

अब महाराष्ट्र में भी गुजरात जैसा हाल

प्रवासियों के खिलाफ गुजरात में छिड़ी आग अब मुंबई तक पहुंच गई है। बता दें कि ठाणे में एमएनएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बिहारी शख्स की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

इस युवक की उम्र 52 साल की है। बताया जा रहा है कि इसे एक छोटी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया है। लेकिन एमएनएस वाले इसे पुलिस के पास देने की बजाय मीडिया वालों को बुलाकर सरेआम पिटाई कर रहे हैं। 

इस घटना के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मनसे के जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने बताया कि यह 53 वर्षीय आरोपी बिहार का मूल निवासी है और इसने बच्ची  के साथ यौन शोषण किया था।

जाधव ने चेतावनी देते हुए कहा 'अगर यूपी-बिहार के लोगों ने अपनी हरकते बंद नहीं की उन्हें भी अपने अंदाज में जवाब देना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसी हरकते नहीं रुकी तो यहां भी गुजरात जैसा हाल होगा।

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि 28 सितम्बर को एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए बिहार के एक निवासी को गिरफ्तार किये जाने के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया और सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाये गये।

पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने पत्रकारों को बताय,टमुख्य रूप से छह जिले (हिंसा से) प्रभावित हुए है। मेहसाणा और साबरकांठा सबसे अधिक प्रभावित हुए है। इन जिलों में, 42 मामलें दर्ज किये गये है और अब तक 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान आरोपियों के नाम सामने आने के बाद और लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा।'

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा 'गैर-गुजराती के निवास क्षेत्रों और उन कारखानों में जहां वे काम करते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है।'

गुजरात में हिंदीभाषी प्रवासियों पर हमले के बाद उनके पलायन को देखते हुए राज्य के औद्योगिक इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस मामले में सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य सरकार ने सोमवार को उनसे लौटने की अपील की।

 गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिलाया भरोसा
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील की।  रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के गहन प्रयासों के कारण स्थिति नियंत्रण में है औैर पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है।

उन्होंने राजकोट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं। हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’’ उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों- क्रमश: योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रूपाणी से बात की और हमलों को लेकर चिंता जतायी।

Web Title: 25 migrant from UP, MP and bihar found camp in In Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे