महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित : सरकार

By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:41 IST2021-12-02T23:41:48+5:302021-12-02T23:41:48+5:30

25 international travelers who arrived in Maharashtra after November 1 infected with corona virus: Government | महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित : सरकार

महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित : सरकार

मुंबई, दो दिसंबर महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित तो नहीं।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर देश भर में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

महाराष्ट्र में 30 नवंबर की रात से दो दिसंबर की सुबह तक कुल 861 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गयी, जिनमें से तीन यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हवाई अड्डे और क्षेत्र निगरानी दोनों से कुल 28 नमूनों को जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।’’

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 international travelers who arrived in Maharashtra after November 1 infected with corona virus: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे