लोकसभा चुनाव नतीजेः मोदी लहर में भी आजम-ओवैसी समेत 24 मुस्लिम उम्मीदवार जीते, पिछली बार से बढ़ा आंकड़ा

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 24, 2019 01:47 PM2019-05-24T13:47:41+5:302019-05-24T13:47:41+5:30

इस बार लोकसभा में पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा।

24 Muslim winning Candidates list in Lok Sabha Elections 2019 azam khan asaduddin owaisi | लोकसभा चुनाव नतीजेः मोदी लहर में भी आजम-ओवैसी समेत 24 मुस्लिम उम्मीदवार जीते, पिछली बार से बढ़ा आंकड़ा

लोकसभा चुनाव नतीजेः मोदी लहर में भी आजम-ओवैसी समेत 24 मुस्लिम उम्मीदवार जीते, पिछली बार से बढ़ा आंकड़ा

Highlightsसबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी उत्तर प्रदेश से चुनाव जीते हैं।2014 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 23 मुस्लिम लोकसभा पहुंचे थे। लोकसभा में सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसदों की संख्या 1980 में थी जब 49 सदस्य चुनाव जीते थे।

देशभर की 542 लोकसभा सीटों पर मतगणना के आंकड़े सामने आ चुके हैं। प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए के सरकार बनाने का रास्ता साफ हो चुका है। इस बीच नतीजों पर गौर करें तो इस बार लोकसभा में 24 मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में 24 मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 23 मुस्लिम प्रत्याशी ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

किस राज्य से कितने मुस्लिम 

उत्तर प्रदेश से 6 मुस्लिमों ने जीत दर्ज की है इसमें बसपा से तीन और सपा से तीन हैं। असम में 2 मुस्लिम हैं जिसमें कांग्रेस से एक और एआईडीएफयू से एक प्रत्याशी है। बिहार से दो मुस्लिम जीते हैं जिसमें कांग्रेस का एक और लोजपा का एक उम्मीदवार है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के तीन मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। केरल में सीपीएम का एक और मुस्लिम लीग का एक उम्मीदवार जीता है।

लक्षदीप में एनसीपी के एक मुस्लिम प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र में एमआईएम का एक मुस्लिम प्रत्याशी जीता है। पश्चिम बंगाल में पांच मुस्लिमों ने जीत दर्ज की है जिसमें टीएमसी के चार और कांग्रेस का एक प्रत्याशी है। तेलंगाना में एक सीट एमआईएम के मुस्लिम प्रत्याशी ने जीती है। इसके अलावा पंजाब में एक सीट कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशी ने जीती है।

पिछले चुनावों में मुस्लिम प्रत्याशी

2014 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 23 मुस्लिम लोकसभा पहुंचे थे। 2009 में यह आंकड़ा 30 था और 2004 में 34 मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे थे। लोकसभा में सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसदों की संख्या 1980 में थी जब 49 सदस्य चुनाव जीते थे।

Web Title: 24 Muslim winning Candidates list in Lok Sabha Elections 2019 azam khan asaduddin owaisi