दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले, संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत
By भाषा | Updated: June 11, 2021 19:36 IST2021-06-11T19:36:50+5:302021-06-11T19:36:50+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले, संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत
नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 24,772 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।