उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2220 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 15, 2021 21:24 IST2021-04-15T21:24:08+5:302021-04-15T21:24:08+5:30

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2220 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
देहरादून, 15 अप्रैल उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2220 नए मामले सामने आए।
इससे पहले प्रदेश में 19 सितंबर को 2078 नए मरीज सामने आए थे।
यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116244 हो गई है।
इसके अलावा, बृहस्पतिवार को महामारी से पीड़ित नौ अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 1802 हो गई।
प्रदेश में सर्वाधिक 914 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, उधमसिंह नगर में 131, पौड़ी गढवाल में 105 नए मरीज सामने आए।
प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 12484 है जबकि 99777 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।