लाइव न्यूज़ :

गुजरात में 22 स्थल ओलंपिक खेल आयोजित करने के लिए उचित पाए गए

By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:32 IST

Open in App

अहमदाबाद, 19 नवंबर गुजरात सरकार द्वारा नियुक्त सलाहकार एजेंसी ने अहमदाबाद और गांधीनगर के शहरों में 22 ऐसे स्थलों की पहचान की है, जो ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए उचित हैं और राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से जल्द संपर्क कर उसे 2036 में इन खेलों की मेजबानी की अपनी इच्छा से अवगत कराएगी।

अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) ने शहर के मौजूदा बुनियादी ढांचे का आकलन करने और यह पता लगाने के मकसद से विश्लेषण कराने के लिए सलाहकारों से प्रस्ताव मांगे थे कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन के योग्य बनने के लिए क्या कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस काम के लिए एयूडीए ने सलाहकार एजेंसी ‘प्राइसवाटरहाउसकूपर्स’ प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एजेंसी ने मौजूदा बुनियादी ढांचे और आवश्यक ढांचे के बीच अंतर संबंधी आकलन, अवधारणा योजना और 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी के खाके पर बृहस्पतिवार को गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की।

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मोटेरा में बनने वाले सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव की योजना और अहमदाबाद एवं गांधीनगर में 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बुनियादी ढांचे की व्यवहार्यता के प्रारंभिक अध्ययन की समीक्षा की।

बयान में कहा गया, ‘‘यह पाया गया कि अहमदाबाद और गांधीनगर के 22 स्थानों पर भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की जा सकती है। यह भी पाया गया कि इन 22 संभावित परिसरों में से छह स्थल ऐसे हैं, जहां ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए मामूली बदलाव करने की आवश्यकता है।’’

इसमें बताया गया कि राज्य सरकार जल्द ही आईओसी से संपर्क करेगी, ताकि वह उसे ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के अहमदाबाद शहर की इच्छा से अवगत करा सके।

विज्ञप्ति में बताया गया कि एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छह स्थलों पर अस्थायी सुविधाएं बनाई जा सकती हैं और शेष स्थलों को अतिरिक्त खेलों को समायोजित करने के लिए महत्वपूर्ण पुनर्विकास की आवश्यकता है।

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हाल में कहा था कि संगठन 2036 के ग्रीष्मकालीन खेलों की मेजबानी के लिए भारत की संभावित बोली के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से बातचीत कर रहा है और उन्होंने कहा था कि मोटेरा स्टेडियम ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

भारत अधिक खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर