पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 36,840 हुयी
By भाषा | Updated: November 26, 2020 13:15 IST2020-11-26T13:15:08+5:302020-11-26T13:15:08+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 36,840 हुयी
पुडुचेरी, 26 नवंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 36,840 हो गयी है । संघ शासित प्रदेश में लगातार सात दिनों से संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि आज सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 699 नमूनों की जांच के बाद नये मामले सामने आये हैं ।
कुमार ने बयान जारी कर बताया कि सफल उपचार के बाद 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है जबकि संक्रमण मुक्त होने की दर 96.87 फीसदी है ।
बयान में कहा गया है कि संघ शासित क्षेत्र में 544 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 35,687 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 609 पर बनी हुई है। पिछले सात दिन में संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।