टोरंटो में 21 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार ने विदेश मंत्रालय पर लगाया सहयोग न करने का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 9, 2022 04:57 PM2022-04-09T16:57:14+5:302022-04-09T17:00:58+5:30

कनाडा के टोरंटो में एक 21 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में टोरंटो पुलिस ने बताया कि मारे गये युवक की पहचान कार्तिक वासुदेव के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि कार्तिक को टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के एंट्रेंस गेट पर कई गोलियां मारी गईं।

21-year-old Indian student shot dead in Toronto, family accuses Ministry of External Affairs of not cooperating | टोरंटो में 21 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार ने विदेश मंत्रालय पर लगाया सहयोग न करने का आरोप

टोरंटो में 21 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार ने विदेश मंत्रालय पर लगाया सहयोग न करने का आरोप

Highlightsकनाडा के टोरंटो में एक 21 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैभारतीय छात्र कार्तिक को टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के एंट्रेंस गेट पर गोली मारी गईमृत कार्तिक के परिवार का आरोप है कि भारतीय विदेश मंत्रालय उनका सहयोग नहीं कर रहा है

टोरंटो:कनाडा के टोरंटो में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृत छात्र के परिवार ने कनाडा और भारतीय विदेश सेवा पर यह आरोप लगाया है छात्र की मौत के 48 घंटे बाद भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पा रही है।

परिवार ने भारतीय विदेश मंत्रालय से मांग की है कि वो उन्हें फौरन फास्ट-ट्रैक वीजा प्रदान करें, जिससे वो मृतक के शव को भारत वापस लाने का प्रबंध कर सकें। 21 साल के मृत कार्तिक वासुदेव के पिता ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट पर घटना की पुष्टि होने की बात साझा की लेकिन उसके बाद भी भारत सरकार की ओर से कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा है।

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 21 साल के कार्तिक की हत्या पर गहरा दुख जताया। टोरंटो पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल की शाम में पुलिस को स्थानीय मेट्रो स्टेशन पर हुए गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली।

टोरंटो पुलिस ने मारे गये युवक की पहचान कार्तिक वासुदेव के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि कार्तिक को टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के एंट्रेंस गेट पर गोली मारी गई थी।

टोरंटो पुलिस ने कहा कि कार्तिक को कई गोलियां मारी गई थीं। उन्हें वक्त पर अस्पताल ले जाया गया, जहां कार्तिक ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया है, "इस दुखद घटना से दुखी हूं। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।”

टोरंटो पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्तिक के हत्यारों को तलाश रही है। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, "टोरंटो में हुई गोलीबारी की घटना में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से हम स्तब्ध और व्यथित हैं। हम परिवार के संपर्क में हैं और शवों के शीघ्र प्रत्यावर्तन में हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।"

जानकारी के मुताबिक कार्तिक वासुदेव इस साल जनवरी में पढ़ाई के लिए भारत से कनाडा गए थे। टोरंटो में मैक्सिकन रेस्तरां में काम करने के लिए जाते समय रास्ते में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कार्तिक के परिवार वालों ने बताया कि उसने टेलिफोन पर आखिरी बार गुरुवार को अपने माता-पिता से बात की थी। कार्तिक की हत्या के बाद टोरंटो पुलिस ने 8 अप्रैल को एक बयान जारी करते हुए बताया कि कार्तिक सहित इस साल टोरंटो में हत्या की यह 19वीं वारदात है।

कार्तिक की हत्या के संबंध में टोरंटो के अखबारों में छपी कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि कार्तिक की हत्या के पीछे लूट मुख्य वजह हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी तक कार्तिक के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है।

टोरंटो स्थित इंडियन एम्बेसी ने कार्तिक के परिवार वालों को फोन करके इस बात की सूचना दी है कि उन्हें कार्तिक का शव भारत भेजने में अभी छह दिन और लगेंगे।

वहीं इसके साथ ही टोरंटो पुलिस ने भी कार्तिक के परिवार से संपर्क साधा है और उनसे इजाजत मांगी है कि वो कार्तिक के हत्यारों को पकड़ने के लिए उसकी तस्वीर का उपयोग करना चाहते हैं। 

Web Title: 21-year-old Indian student shot dead in Toronto, family accuses Ministry of External Affairs of not cooperating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे