बिहार में कोरोना से 2 और मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या 4400 के पार व मृतकों की संख्या हुई 28

By एस पी सिन्हा | Published: June 4, 2020 08:21 PM2020-06-04T20:21:07+5:302020-06-04T20:21:07+5:30

बिहार में प्रवासी मजदूरों के अपने घर लौटने की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है.

2 more deaths due to corona in Bihar, number of infected crossed 4400 and dead in the state 28 | बिहार में कोरोना से 2 और मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या 4400 के पार व मृतकों की संख्या हुई 28

अस्पताल में कोरोना वायरस मरीज ( सांकेतिक, फाइल फोटो)

Highlightsपटना एनएमसीएच में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के जो दो मामले सामने आए हैं, वह दोनों मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं.

पटना: बिहार में कोरोना का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कोरोना के कारण और दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. आज इसकी पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकडा अब 28 हो गया है.

वहीं, आज कोविड की आई पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 94 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 4420 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में बताया कि कोरोना संक्रमित और दो लोगों की मौत हुई है. दोनों प्रवासी थे. इनमें एक व्यक्ति हरियाणा से लौटा था तो दूसरा मुंबई से. पटना एनएमसीएच में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जिसकी उम्र 84 साल बताई जा रही है. कई दिनों से बीमार होने के कारण इस मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लगातार इस मरीज की निगरानी की जा रही थी. डॉक्टर इलाज में लगे हुए थे, लेकिन ज्यादा हालत नाजुक होने के कारण इस मरीज ने दम तोड दिया. एनएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस मौत की पुष्टि की गई है.

यह मरीज बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके साथ ही बेगूसराय जिले में मरने वालों का आंकडा अब 3 हो गया है. बेगूसराय और शिवहर के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत हुई है. पहली मौत शिवहर के रहने वाले 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई. जिन्हें पित्त की थैली में कैंसर था. वे 4 दिन पहले आईजीआईएमएस से एनएमसीएच रेफर हुआ था.

दूसरी मौत बेगूसराय के रहने वाले 84 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई. इस मरीज को भी 27 मई को आईजीआईएमएस से एनएमसीएच रेफर किया गया था. वे पहले से लकवा ग्रस्त थे और इन्हें चमकी आ रही थी.इसतरह से बिहार में अब तक कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढी, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है.

इसके अलावा भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 4420 हो गई है. बिहार के पटना, मधेपुरा, खगडिया, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकडे की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.

Web Title: 2 more deaths due to corona in Bihar, number of infected crossed 4400 and dead in the state 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे