'19000 भारतीय फंसे, पिछले 24 घंटे से ढाका के संपर्क में..', बांग्लादेश पर जयशंकर संसद में बोले

By आकाश चौरसिया | Updated: August 6, 2024 15:27 IST2024-08-06T14:57:04+5:302024-08-06T15:27:05+5:30

बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक सरकार ढाका में मौजूद अधिकारियों के संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 19,000 भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं।

19000 Indians stranded since last 24 hours touch with Dhaka Jaishankar explains government's stand Bangladesh | '19000 भारतीय फंसे, पिछले 24 घंटे से ढाका के संपर्क में..', बांग्लादेश पर जयशंकर संसद में बोले

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlights19000 भारतीय बांग्लादेश में फेंसे हैं संसद में एस. जयशंकर ने बांग्लादेश की स्थिति पर कहापिछले 24 घंटे से ढाका में स्थित अधिकारियों से लगातार टच में हैं

नई दिल्ली: बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर राज्यसभा में सरकार का पक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर रख रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश में रह रहे भारतीय समुदाय के टच में हैं और तो और भारतीय दूतावास भी लगातार सूचना प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19000 भारतीय वहां फंसे हुए हैं और इनमें 9000 भारतीय छात्र हैं। हालांकि, इनमें से कई छात्र जुलाई में आ गए थे। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।'

रिपोर्ट की मानें तो कुछ ग्रुप और संगठन उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए वो लोग कवर कर रहे हैं। स्वाभाविक तौर पर कानून और व्यवस्था को रिस्टोर होने तक हम नजर बनाए रखे हैं। इस जटिल स्थिति के वीडियो में हमारे सीमा सुरक्षा बलों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पिछले 24 घंटे से ढाका में स्थित अधिकारियों से लगातार टच में हैं। 

बांग्लादेश में अवामी लीग के एक नेता के होटल में आग लगाने की घटना में दो भारतीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश लगातार भारतीयों को रेस्कयू कर देश में वापसी की जा रही है।

5 अगस्त को ढाका में कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन जोरों पर रहा। हमारी समझ यह है कि सुरक्षा संगठन के नेताओं के साथ बैठक के बाद, प्रधान मंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। बहुत ही कम समय में, उसने कुछ समय के लिए भारत आने की मंजूरी का अनुरोध किया। हमें उसी समय बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। वह कल शाम दिल्ली पहुंचीं। 

Web Title: 19000 Indians stranded since last 24 hours touch with Dhaka Jaishankar explains government's stand Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे