जयपुर, 21 जनवरी राजस्थान में बृहस्पतिवार को 181 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक कुल 6093 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं।
पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।
पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 134 कौवे, 13 कबूतर, 25 मोर व 9 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,093 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4306 कौवे, 348 मोर, 477 कबूतर तथा 962 अन्य पक्षी शामिल हैं।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के चलते बूंदी में दो और कोटा में तीन प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार राज्य में अब तक 59 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई है। विभाग के अनुसार इसमें से जैसलमेर में पांच, कोटा में 17, बूंदी में 33 और जयपुर में चार पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।