बिहार में सरकारी स्कूलों से गायब मिले 17,600 शिक्षक, 569 को बर्खास्त करने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

By एस पी सिन्हा | Published: August 11, 2024 06:19 PM2024-08-11T18:19:50+5:302024-08-11T18:21:16+5:30

शिक्षा विभाग को सभी 38 जिलों से मिली निगरानी रिपोर्ट के मुताबिक छह महीने से कम समय लेकर दो साल से भी अधिक अवधि से स्कूलों से बगैर किसी सूचना के 17,600 शिक्षक फरार रहे हैं। 

17,600 teachers found missing from government schools in Bihar, education department preparing to sack 569 | बिहार में सरकारी स्कूलों से गायब मिले 17,600 शिक्षक, 569 को बर्खास्त करने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

बिहार में सरकारी स्कूलों से गायब मिले 17,600 शिक्षक, 569 को बर्खास्त करने की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

Highlightsनिगरानी के दौरान विद्यालयों से 17,600 शिक्षक गायब मिले हैंशिक्षा विभाग स्कूल से फरार इन शिक्षकों का पहले वेतन काट रही है छह माह से लेकर दो साल से फरार रहे 569 शिक्षकों को बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले 569 शिक्षकों को अब शिक्षा विभाग बर्खास्त करने वाला है। ये सभी शिक्षक बगैर किसी सूचना के स्कूल से फरार हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है और स्कूलों में लगातार निगरानी की जा रही है। निगरानी के दौरान विद्यालयों से 17,600 शिक्षक गायब मिले हैं। फिलहाल इनके बारे में पता किया जा रहा है। 

शिक्षा विभाग स्कूल से फरार इन शिक्षकों का पहले वेतन काट रही है। जबकि छह माह से लेकर दो साल से फरार रहे 569 शिक्षकों को बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है। शिक्षा विभाग को सभी 38 जिलों से मिली निगरानी रिपोर्ट के मुताबिक छह महीने से कम समय लेकर दो साल से भी अधिक अवधि से स्कूलों से बगैर किसी सूचना के 17,600 शिक्षक फरार रहे हैं। 

बिहार के जिन 19 जिलों के 569 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है, उनमें अरवल के 2, बांका के 32, औरंगाबाद के 19, बेगूसराय के 22, भागलपुर के 21, भोजपुर के 24, दरभंगा के 54, पूर्वी चंपारण के 39, गया के 46, खगडिय़ा के 19, कटिहार के 23, मुजफ्फरपुर के 19, नालंदा के 38, नवादा के 23, पटना के 53, पूर्णिया के 24, सहरसा के 23, वैशाली के 13, पश्चिम चंपारण के 12 सहित कई और जिलों के शिक्षक शामिल हैं।

Web Title: 17,600 teachers found missing from government schools in Bihar, education department preparing to sack 569

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे