राहत: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आधे मरीज हुए ठीक, सक्रिय मामलों की संंख्या अब सिर्फ 1735

By निखिल वर्मा | Published: May 12, 2020 04:06 PM2020-05-12T16:06:43+5:302020-05-12T16:21:12+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 3573 मामले मिले हैं और इस खतरनाक बीमारी से अब तक 80 लोगों की मौत हुई है.

1758 people were discharged and 1735 active cases were reported in uttar pradesh | राहत: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आधे मरीज हुए ठीक, सक्रिय मामलों की संंख्या अब सिर्फ 1735

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश सबसे प्रभावित राज्य है.उत्तर प्रदेश में 19 जिले रेड जोन, 36 जिलों को ऑरेन्ज जोन और 20 जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया गया है

कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश से राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में 1758 कोरोना पीड़ितों का सफल इलाज किया जा चुका है। राज्य में अब सिर्फ 1735  कोरोना वायरस के एक्टिव केस है। 

प्रसाद ने बताया कि कल कुल 4754 सैम्पल की जांच हुई । पूल टेस्ट में कल 289 पूल लगाये गये । इनमें से 32 पूल पाजिटव पाये गये । पूल में कुल 1445 सैम्पल की जांच की गयी । उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का हम लगातार उपयोग कर रहे हैं । देश में बड़ी संख्या में लगातार लोग उसे डाउनलोड कर रहे हैं । उसका लाभ भी देखने को मिल रहा है । उससे जितने अलर्ट मिल रहे हैं, जनपदों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि जनपदों में लोगों से संपर्क कर उनका हालचाल पूछा जा सके ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह)  अवनीश अवस्थी ने बताया है कि अब तक प्रदेश में 233 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 2.81 लाख प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं। अभी 13 ट्रेन रास्ते में है। सभी आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में 40 से 60 वर्ष आयु के लोगों में 25 . 5 प्रतिशत संक्रमण पाया गया । 20 से 40 वर्ष के लोगों में जो संक्रमित हुए, उनका आंकडा 48 . 7 प्रतिशत है जबकि 20 वर्ष से कम आयु के 17 . 7 प्रतिशत लोगों में संक्रमण पाया गया है ।संक्रमित पुरूषों का प्रतिशत 78 . 5 है जबकि महिलाओं की संख्या 21 . 5 प्रतिशत है ।

भारत में मृतकों की संख्या 2,293 , संक्रमितों की संख्या 70,756 हुई

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

Web Title: 1758 people were discharged and 1735 active cases were reported in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे