भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले, पिछले 30 दिन में सबसे ज्यादा केस

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:39 AM2021-02-28T10:39:19+5:302021-02-28T10:59:43+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 16,752 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 113 लोगों की मौत भी हुई है।

16,752 new cases of corona virus infection in India, 113 deaths | भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नए मामले, पिछले 30 दिन में सबसे ज्यादा केस

भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले आए सामनेये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के देश भर से 16 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 113 लोगों की मौत भी हुई, कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 57 हजार के पार

नयी दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,96,731 हो गई।

इससे पहले देश में शनिवार को 16,488 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शुक्रवार सुबह के अपडेट के अनुसार 24 घंटे में 16,577 जबकि गुरुवार को 16,738 मामले आए थे। 

बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,051 पहुंच गई है।

देश में 29 जनवरी को 18,855 नए मामले आए थे। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 पहुंच गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है।

देश में अबतक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.10 फीसदी है। कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 फरवरी तक 21,62,31,106 नमूनों की जांच की गई है। शनिवार को ही 7,95,723 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16,752 new cases of corona virus infection in India, 113 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे