जादू-टोना करने के शक में परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:38 IST2021-07-18T22:38:28+5:302021-07-18T22:38:28+5:30

16 people arrested for beating up three family members on suspicion of witchcraft | जादू-टोना करने के शक में परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

जादू-टोना करने के शक में परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

बेरहामपुर, 18 जुलाई ओडिशा के गंजम जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई करने के आरोप में रविवार को कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बेरहामपुर से करीब 52 किलोमीटर दूर पोलसारा क्षेत्र के चिरकीपाड़ा सासन में पिछले डेढ़ महीने में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिसे लेकर ग्रामीणों को शक हुआ कि बिमल नाहक जादू-टोना करता है।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को 45 वर्षीय बिमल को पीटा और उसको बचाने आई पत्नी के साथ ही बेटे पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि बिमल ने दावा किया कि वह निर्दोष है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

पोलसारा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मलिक ने कहा कि इस मामले में 30 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 people arrested for beating up three family members on suspicion of witchcraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे