गांधी की 150वीं जयंतीः NFAI ने कहा- फुटेज में दिख रहा है, लोग नम आंखों से अस्थिकलश का दर्शन कर रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2019 09:27 IST2019-09-29T09:27:24+5:302019-09-29T09:27:24+5:30

फुटेज में महात्मा गांधी का दक्षिण भारत दौरा और जनवरी-फरवरी 1946 में हरिजन यात्रा दिख रहा है। एक रील में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में विभिन्न गतिविधियों में दिख रहे हैं।

150th Birth Anniversary of Gandhi: NFAI said- It is visible in the footage, people are looking at asthikalash with moist eyes. | गांधी की 150वीं जयंतीः NFAI ने कहा- फुटेज में दिख रहा है, लोग नम आंखों से अस्थिकलश का दर्शन कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि खोज का बड़ा पहलू आधा घंटे का फुटेज है जिसमें विशेष ट्रेन के विजुअल्स हैं।

Highlightsफुटेज करीब छह घंटे के हैं जिसे पारामाउंट, पाथे, वार्नर, यूनिवर्सल, ब्रिटिश मूवीटोन, वाडिया मूवीटोन जैसे महत्वपूर्ण फिल्म स्टूडियो ने फिल्माए हैं। मगदूम ने कहा कि फुटेज निजी स्रोतों से हासिल किया गया है जिसमें शौकिया संग्रहकर्ताओं से हासिल किए गए फुटेज भी शामिल हैं।

नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी के जीवन और मृत्यु से जुड़े 30 रील मिले हैं जो कई घंटे के असंपादित फुटेज हैं।

एनएफएआई ने कहा कि फुटेज करीब छह घंटे के हैं जिसे पारामाउंट, पाथे, वार्नर, यूनिवर्सल, ब्रिटिश मूवीटोन, वाडिया मूवीटोन जैसे महत्वपूर्ण फिल्म स्टूडियो ने फिल्माए हैं। एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मगदूम ने कहा, ‘‘यह एनएफएआई के लिए वास्तव में आश्चर्यजनक प्रगति है और ऐसे समय में यह हुआ है जब पूरी दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है।’’

मगदूम ने कहा कि फुटेज निजी स्रोतों से हासिल किया गया है जिसमें शौकिया संग्रहकर्ताओं से हासिल किए गए फुटेज भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि खोज का बड़ा पहलू आधा घंटे का फुटेज है जिसमें विशेष ट्रेन के विजुअल्स हैं। इसमें गांधी की राख को (तत्कालीन) मद्रास से रामेश्वरम ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘विस्मयकारी विजुअल्स में तमिलनाडु के चेट्टीनाड, शिवगंगा, चिदंबरम, मनामादुरई स्टेशन, रामनाड और पुडुकोट्टई स्टेशनों पर हजारों लोगों के उमड़ने के दृश्य हैं। लोगों के हाथ जुड़े हुए हैं और वे नम आंखों से महात्मा गांधी के अस्थिकलश का दर्शन कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि फुटेज में मरीना बीच पर हजारों लोग महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं और वे झंडे एवं बैनर लिए हुए हैं। एक विजुअल में मणिलाल गांधी दिख रहे हैं जो महात्मा गांधी के दूसरे बेटे थे और वह दक्षिण अफ्रीका के डरबन के फीनिक्स में इंडियन ओपिनियन के संपादक रहे थे। एक हवाई अड्डे पर मणिलाल गांधी के विजुअल्स दिख रहे हैं।

एक अन्य महत्वपूर्ण फुटेज में महात्मा गांधी का दक्षिण भारत दौरा और जनवरी-फरवरी 1946 में हरिजन यात्रा दिख रहा है। एक रील में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी महाराष्ट्र के वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में विभिन्न गतिविधियों में दिख रहे हैं।

फुटेज में उस समय के महत्वपूर्ण नेता पंडित नेहरू, सरदार पटेल, सरोजिनी नायडू और मौलाना आजाद प्रमुख रूप से दिख रहे हैं। इसमें रविन्द्रनाथ टैगोर से गांधी की मुलाकात के भी विजुअल्स हैं। महात्मा का ब्रिटेन और फ्रांस दौरा भी कई फिल्म स्टूडियो ने कवर किए थे। 

Web Title: 150th Birth Anniversary of Gandhi: NFAI said- It is visible in the footage, people are looking at asthikalash with moist eyes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे