कर्नाटकः प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई रैली पर धर्मस्थल के निकट पथराव, 15 लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: March 15, 2023 10:01 AM2023-03-15T10:01:43+5:302023-03-15T10:07:17+5:30

हावेरी के पुलिस अधीक्षक डॉ़ शिवकुमार ने कहा, पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगोली रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के सिलसिले में बाइक रैली निकली, जो शांतिपूर्ण रही। इसी बीच बाइक रैली के पीछे चल रहे करीब 100 से 150 युवक मार्ग से हट गए और धर्मस्थल के पास पथराव शुरू कर दिया...

15 people detained after stone pelting near shrine in Karnataka | कर्नाटकः प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई रैली पर धर्मस्थल के निकट पथराव, 15 लोगों को हिरासत में लिया गया

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsपथराव के कारण आसपास के कुछ मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हावेरीः हावेरी के रतिहल्ली में एक धर्मस्थल के पास कथित रूप से पथराव किए जाने से तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस से बताया कि इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव के कारण आसपास के कुछ मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

यह घटना अंग्रेजों से लड़ने वाले 18वीं शताब्दी के योद्धा सांगोली रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के सिलसिले में निकाली गई एक मोटरसाइकिल रैली के दौरान हुई। हावेरी के पुलिस अधीक्षक डॉ़ शिवकुमार ने कहा, ‘‘ पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगोली रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के सिलसिले में बाइक रैली निकली, जो शांतिपूर्ण रही।

इसी बीच बाइक रैली के पीछे चल रहे करीब 100 से 150 युवक मार्ग से हट गए और धर्मस्थल के पास पथराव शुरू कर दिया, जिससे आठ से दस मकानों और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। 

Web Title: 15 people detained after stone pelting near shrine in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे