लद्दाख में कोविड-19 के 15 नए मामले
By भाषा | Updated: November 11, 2021 14:37 IST2021-11-11T14:37:49+5:302021-11-11T14:37:49+5:30

लद्दाख में कोविड-19 के 15 नए मामले
लेह, 11 नवंबर लद्दाख में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,087 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 129 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 126 मरीज लेह में और तीन मरीज करगिल में हैं। संक्रमण से अब तक 209 मरीजों की मौत हो चुकी है। लेह में 11 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,749 हो गई।
संक्रमण के सभी नए मामले लेह से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में लद्दाख में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।