सीएम ने किया वादा, सउदी अरब में फंसे 15 झारखंडी मजदूर वापस लाये जायेंगे

By भाषा | Published: July 11, 2018 01:27 AM2018-07-11T01:27:40+5:302018-07-11T01:27:40+5:30

झारखण्ड से सउदी अरब गए 15 मजदूरों के वापस भारत लौटने का मार्ग मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर प्रशस्त हो गया है।

15 Jharkhandi laborers stranded in Saudi Arabia will be brought back | सीएम ने किया वादा, सउदी अरब में फंसे 15 झारखंडी मजदूर वापस लाये जायेंगे

सीएम ने किया वादा, सउदी अरब में फंसे 15 झारखंडी मजदूर वापस लाये जायेंगे

रांची, 11 जुलाई:  झारखण्ड से सउदी अरब गए 15 मजदूरों के वापस भारत लौटने का मार्ग मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर प्रशस्त हो गया है।मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमसी लूथर ने मुम्बई की कैरियर लाइन एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चत की जाए।

कैरियर लाइन एजेंसी के माध्यम से सभी 15 मजदूर सउदी अरब गए थे। इन मजदूरों ने यह शिकायत की थी कि उन्हें पिछले 8 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। 

इन शिकायतों के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चैधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मजदूरों को वापस लाने में पहल करने का अनुरोध किया था।

वर्णवाल ने बताया कि अभी 25 और मजदूर हैं जिनके सउदी अरब भेजे जाने का रिकार्ड भारत सरकार के पास नहीं है। विदेश मंत्रालय द्वारा सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से कहा गया गया है कि इनके विषय में जानकारी प्राप्त कर उन्हें भी भारत सुरक्षित लाने की कार्रवाई की जाए।

Web Title: 15 Jharkhandi laborers stranded in Saudi Arabia will be brought back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे