आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 और जम्मू-कश्मीर में 132 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:00 IST2021-12-23T20:00:06+5:302021-12-23T20:00:06+5:30

135 new cases of corona virus infection were reported in Andhra Pradesh and 132 in Jammu and Kashmir | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 और जम्मू-कश्मीर में 132 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 और जम्मू-कश्मीर में 132 नए मामले सामने आए

अमरावती/जम्मू, 23 दिसंबर आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,76,212 हो गई। जबकि तीन और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,486 तक पहुंच गई है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और तीन रोगियों की मौत हुई।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,326 है। लगभग 164 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20,60,400 हो गई है। बीते 24 घंटे में 31 हजार से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,40,293 और मृतकों की तादाद 4,518 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,319 है। कुल 3,34,456 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 135 new cases of corona virus infection were reported in Andhra Pradesh and 132 in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे