पुणे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Published: December 27, 2021 02:42 PM2021-12-27T14:42:32+5:302021-12-27T14:42:32+5:30

13 students of engineering college in pune were found infected with corona virus | पुणे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

पुणे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

पुणे (महाराष्ट्र), 27 दिसंबर पुणे स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कम से कम 13 छात्रों में जांच के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘एमआईटी वर्ल्ड पीस’ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रशांत दवे ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध शैक्षणिक संस्थान में इंजीनियिरिंग पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष के 13 छात्र संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से अधिकतर में बीमारी के लक्षण नहीं हैं तथा उन्हें घर में पृथक-वास में रखा गया है।

अधिकारी ने कहा, “हम एहतियात के तौर पर कड़े कदम उठाते हैं और संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपने छात्रों की जांच करते हैं। जांच के दौरान अगर एक छात्र जुकाम से पीड़ित पाया गया और उसे तत्काल वापस भेज दिया गया तथा उसके माता-पिता से उसकी आरटी पीसीआर जांच कराने को कहा गया।’’

दवे ने कहा कि छात्र की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया।

उन्होंने कहा, “सबसे पहले संक्रमित पाए गए छात्र समेत 25 छात्रों का एक समूह उस टीम का हिस्सा था, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था और कॉलेज में कार्यशाला में काम कर रहा था। सभी नजदीकी संपर्कों का पता लगाया गया, उन्हें पृथक किया गया और आरटी पीसीआर जांच करवाई गई। अब तक, 13 छात्रों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है, आठ संक्रमित नहीं पाए गए हैं और चार छात्रों की जांच के नतीजे आने बाकी हैं।”

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित छात्र घर पर पृथक-वास में हैं और उनमें से अधिकतर में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 students of engineering college in pune were found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे