बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों ने गंवाई जान, झारखंड के गढ़वा में बिजली गिरने से लड़की की मौत

By भाषा | Published: May 6, 2020 05:34 AM2020-05-06T05:34:22+5:302020-05-06T05:34:22+5:30

आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना जिले में तीन जबकि जहानाबाद और कटिहार जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई। नालंदा, गया, जमुई, शेखपुरा और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

12 people lost their lives due to lightning in Bihar, girl died in Jharkhand | बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों ने गंवाई जान, झारखंड के गढ़वा में बिजली गिरने से लड़की की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। झारखंड में गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सेरासाम गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में रामअवतार कोरवा की 10 वर्षीया पुत्री कुलवंती कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बिहार के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना जिले में तीन जबकि जहानाबाद और कटिहार जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई। नालंदा, गया, जमुई, शेखपुरा और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

झारखंड के गढ़वा में बिजली गिरने से लड़की की मौत

झारखंड में गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सेरासाम गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में रामअवतार कोरवा की 10 वर्षीया पुत्री कुलवंती कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतका कुलवंती कुमारी अपने घर के पास स्थित कटहल के पेड़ के समीप खेल रही थी। उन्होंने बताया कि बूंदा-बांदी के बीच एकाएक कटहल के पेड़ पर वज्रपात की घटना हुई जिससे बगल में खेल रही कुलवंती कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घर वाले उसे रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में रंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

Web Title: 12 people lost their lives due to lightning in Bihar, girl died in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे