तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 378 और संक्रमित

By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:46 IST2021-10-22T22:46:48+5:302021-10-22T22:46:48+5:30

1,152 new cases of Kovid-19 came in Tamil Nadu, 378 more infected in Karnataka too | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 378 और संक्रमित

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए, कर्नाटक में भी 378 और संक्रमित

चेन्नई/ बेंगलुरु, 22 अक्टूबर तमिलाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,92,949 हो गई है। वहीं गत 24 घंटे दौरान 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 35,987 तक पहुंच गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकरी दी।

वहीं, पड़ोसी राज्य कर्नाटक में शुक्रवार को 378 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में संक्रमण के अब तक 29,85,227 मामले आ चुके हैं जबकि गत 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,995 हो गई है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक बुलेटिन में बताया कि संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 1,392 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। तमिलनाडु में अब तक 26,43,431 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में इस समय 13,531 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 1,29,573 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक राज्य में 5,00,51,603 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चेन्नई और कोयंबूटर में क्रमश: 147 और 140 नए मामले आए हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 464 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब तक राज्य में 29,38,312 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

यहां जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक 195 नए मामले आए हैं जबकि इस अवधि में यहां सात मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 239 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,152 new cases of Kovid-19 came in Tamil Nadu, 378 more infected in Karnataka too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे