राजस्थान में कोविड-19 के 115 नए संक्रमित आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 22678, 17 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक

By धीरेंद्र जैन | Published: July 10, 2020 09:57 PM2020-07-10T21:57:16+5:302020-07-10T21:58:01+5:30

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22678 हो गई।

115 more covid-19 new cases found in Rajasthan, reach total 22678 | राजस्थान में कोविड-19 के 115 नए संक्रमित आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 22678, 17 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक

राजस्थान में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 22678 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights115 नए मामलों के साथ राजस्थान में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 22678 पर पहुंच गया।राजस्थान में अब तक कुल 9 लाख 87 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है।

जयपुर।राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज सामने आए कोरोना संक्रमण के 115 नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 22678 पर पहुंच गया। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 35 मामले पाली जिले के हैं। वहीं, जयपुर में 22, अजमेर में 10, अलवर और भरतपुर में 9-9, नागौर में 7, कोटा में 6, झुंझुनू में 5, श्रीगंगानगर में 4, सवाई माधोपुर में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, बूंदी, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में हुई 4 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 491 पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में पिछले 6 दिनों में तेजी से 3500 से अधिक नये मामले सामने आने से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर के 5 हजार के पार पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजस्थान में 500 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इनमें जोधपुर में सर्वाधिक 112 के अतिरिक्त, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। वहीं, दूसरे राज्यों से प्रदेश में आए 2 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। वहीं, 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई।

राजस्थान में अब तक कुल 9 लाख 87 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है और इनमें अब तक कुल 22678 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं इनमें से 17140 लोग कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं और 491 लोगों को कोरोना मौत की नींद सुला चुका है। अब राज्य में कुल 5043 एक्टिव केस ही बचे हैं।

जयपुर से सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3783 (2 इटली के नागरिक) मामले अब तक प्रदेश की राजधानी जयपुर में सामने आ चुके हैं। वहीं, जोधपुर में 3468 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1914, पाली में 1377, अलवर में 953, नागौर में 878, उदयपुर में 827, धौलपुर में 808, कोटा में 775, बीकानेर में 722, अजमेर में 694, सीकर में 677, सिरोही में 631, बाड़मेर में 594 जालौर में 504, डूंगरपुर में 479, झुंझुनूं में 444, झालावाड़ में 380, चूरू में 354, राजसमंद में 351, भीलवाड़ा में 284, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 213 और दौसा में 207 कोरोना पॉजीटिव अब तक मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त प्रतापगढ़ में 142, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), करौली में 122, सवाई माधोपुर में 121, हनुमानगढ़ में 112, बांसवाड़ा में 100, इसके अलावा, बारां में 74, श्रीगंगानगर में 70 और बूंदी में 17 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से प्रदेश में आए 155 लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। 

राजस्थान में अब तक 491 कोरोना मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 491 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 168 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 23, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: 115 more covid-19 new cases found in Rajasthan, reach total 22678

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे