गोरखनाथ मंदिर में शहीदों की याद में जलाए जाएंगे 11 हजार दीये

By भाषा | Updated: November 11, 2020 19:45 IST2020-11-11T19:45:58+5:302020-11-11T19:45:58+5:30

11 thousand diyas will be burnt in memory of martyrs in Gorakhnath temple | गोरखनाथ मंदिर में शहीदों की याद में जलाए जाएंगे 11 हजार दीये

गोरखनाथ मंदिर में शहीदों की याद में जलाए जाएंगे 11 हजार दीये

गोरखपुर (उप्र), 11 नवंबर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में रविवार को देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक राकेश श्रीवास्‍तव ने बुधवार को कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में 15 नवंबर की शाम को यह कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्‍होंने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मिट़टी के 11,000 दीये जलाए जाएंगे और कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि पिछले छह वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 thousand diyas will be burnt in memory of martyrs in Gorakhnath temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे