ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी बटालियन में 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:57 IST2021-11-09T23:57:35+5:302021-11-09T23:57:35+5:30

10th All India Police Archery Competition begins at ITBP Battalion in Greater Noida | ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी बटालियन में 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई

ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी बटालियन में 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई

नोएडा, नौ नवंबर ग्रेटर नोएडा स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 39वीं बटालियन में मंगलवार से पांच दिवसीय 10वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने तीरंदाजी कर इसकी शुरुआत की। इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में आइटीबीपी के महिला एवं पुरुष पाइप बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने संतुलन का बेहतर करतब दिखाते हुए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में केंद्रीय व राज्य पुलिस बल की 24 टीमें शिरकत कर रही हैं।

पहले दिन आइटीबीपी ग्रेटर नोएडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक-एक रजत व कांस्य पदक जीते।

मुख्य अतिथि वीएसके कौमुदी ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप देश के पुलिस बलों की तीरंदाजी प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा सामने आती है। प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10th All India Police Archery Competition begins at ITBP Battalion in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे