उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 10 लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:05 IST2021-09-10T20:05:22+5:302021-09-10T20:05:22+5:30

10 people thrashed a person to death in Uttar Pradesh's Shamli district | उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 10 लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 10 लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरनगर, 10 सितंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बनत कस्बे में एक बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे 24 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार को 10 लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समीर बस स्टैंड पर था जब उसका एक समूह के साथ झगड़ा हो गया, लेकिन इसका कारण पता नहीं चल सका है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से आठ के नाम रिपोर्ट में हैं। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

समीर के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब वह घर वापस जा रहा था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 people thrashed a person to death in Uttar Pradesh's Shamli district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे