कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों के चलते ब्रिटिश रैपर टाय का निधन, सदमे में परिवार और फैंस

By भाषा | Published: May 8, 2020 04:02 PM2020-05-08T16:02:13+5:302020-05-08T16:02:13+5:30

वायरस के संक्रमण के दौरान ही उन्हें निमोनिया हो गया, जिसके चलते बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया।

UK rapper dies aged 47 after contracting coronavirus not beliving family and fans | कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों के चलते ब्रिटिश रैपर टाय का निधन, सदमे में परिवार और फैंस

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपिछले सप्ताह टाय की हालत में काफी सुधार आया था लेकिन निमोनिया होने के कारण उनकी सेहत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते टाय को अप्रैल की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्रिटिश रैपर टाय का कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे। नाइजीरियाई ब्रिटिश कलाकार का असली नाम बेन चिजोके था। वायरस के संक्रमण के दौरान ही उन्हें निमोनिया हो गया, जिसके चलते बृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया। 

टाय द्वारा स्थापित ‘गोफंडमी’ कैम्पेन ने यह जानकारी दी। उसने बताया, ‘‘ यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि बेन चिजोके, जिन्हें टाय चिजोके के नाम से जाना जाता था, उनका सात मई 2020 को निधन हो गया। दोस्त, परिवार और प्रशंसक उनके निधन से सदमे में हैं।’’ 

उसने बताया कि पिछले सप्ताह टाय की हालत में काफी सुधार आया था लेकिन निमोनिया होने के कारण उनकी सेहत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। यह सभी के लिए स्तब्ध करने वाली खबर है। 

बयान के अनुसार, कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते टाय को अप्रैल की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टाय का जन्म 1972 में लंदन में हुआ था। 2001 में अपने पहले एल्बम ‘द ऑकवर्ड’ से ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। 

Web Title: UK rapper dies aged 47 after contracting coronavirus not beliving family and fans

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे