ठळक मुद्देउन्होंने ऋषिकेश में सूर्य नमस्कार करते हुए एक फोटो क्लिक की हैजेरार्ड बटलर की और भी फोटोज यश बिरला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं
हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर ने नए साल की शुरुआत भारत में की। फिल्म 'पीएस आई लव यू' के एक्टर जेरार्ड बटलर इस न्यू ईयर ऋषिकेश में थे। उन्होंने ऋषिकेश में सूर्य नमस्कार करते हुए एक फोटो क्लिक की है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अपनी लाइट को नए दशक में जगमगाने दो। मैं अपना सारा प्यार आपको भेज रहा हूं। हिमालय से हैप्पी न्यू ईयर।"
बटलर फोटो में सूर्य नमस्कार करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में वो सूर्य को अपने हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं।
जेरार्ड बटलर की और भी फोटोज यश बिरला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ बेटलर की पत्नी और बेटी भी भारत में घमूने आए थें।