मशहूर अमेरिकी सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

By भाषा | Published: March 30, 2020 10:42 AM2020-03-30T10:42:54+5:302020-03-30T10:42:54+5:30

वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक ज़ॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है।

Country music star Joe Diffie dies of complications from coronavirus | मशहूर अमेरिकी सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत, जॉन प्राइन की हालत गंभीर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsदो दिन पहले ही जो डिफी ने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। । डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे।

ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित अमेरिकी लोक गायक जो डिफी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। वह 61 वर्ष के थे। डिफी के निधन की घोषणा उनके फेसबुक पेज पर की गई जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण उनकी जान चली गई। दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह वायरस से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। डिफी ने 1990 के दशक में कई हिट गाने दिए थे।

वहीं ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित एक और अमेरिकी गायक ज़ॉन प्राइन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनकी हालत ‘गंभीर’ बनी हुई है। लोक गायक के परिवार ने उनके ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा, “कोविड-19 के लक्षण अचानक नजर आने के बाद, जॉन को बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

बयान में कहा गया, “शनिवार शाम से उनका सघन इलाज जारी है लेकिन उनकी हालत गंभीर है।” सफल गीतकार और अद्भुत प्रस्तुतकर्ता प्राइन (73) को जनवरी में ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पूर्व में गले और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। 

Web Title: Country music star Joe Diffie dies of complications from coronavirus

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे