हॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है,जिसके कारण वह चर्चा में हैं। कान फिल्म फेस्टिवस में एक्ट्रेस ने पहली बार हिस्सा लिया। जिसकी फोटो सेलेना ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपनी शादी करने का जिक्र किया है।
सेलेना ने कैप्शन में लिखा कि वह अपने 68 साल को-एक्टर बिल मुरे के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं। ये पढ़ने के बाद उनके फैंस के बीच अफरा तफरी मच गई है। किसी को भी उनकी इस बात पर भरोसा नहीं हुआ है। फैंस ने इस पोस्ट पर कई सवाल पूछने भी शुरू कर दिए।
एक्ट्रेस ने लिखा कि कान ने मैंने पहली बार हिस्सा लिया है, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहत गर्व महसूस कर रही हूं' साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में 68 साल के अपने को-स्टार बिल मुरे को लेकर लिखा ' और हां, मैं और बिल मुरे जल्द ही शादी करने वाले हैं। कयास है कि बिल मुरे और एक्ट्रेस फिल्म में पति पत्नी के रोल में होंगे।