सुल्तान जोहोर कप: आखिरी लीग मैच में ब्रिटेन से हार के बावजूद भारत फाइनल में

By भाषा | Published: October 12, 2018 06:52 PM2018-10-12T18:52:34+5:302018-10-12T18:52:34+5:30

मनदीप मोर की अगुवाई में भारतीयों ने आक्रामक शुरूआत की और पांचवें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये।

india into final of sultan of johor cup 2018 final even after defeat against great britain | सुल्तान जोहोर कप: आखिरी लीग मैच में ब्रिटेन से हार के बावजूद भारत फाइनल में

भारतीय जूनियर हॉकी टीम (फोटो- हॉकी इंडिया)

जोहोर बारू (मलेशिया), 12 अक्टूबर: फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम को सुल्तान जोहोर कप में आखिरी लीग मैच में ब्रिटेन ने 3-2 से हरा दिया जो इस टूर्नामेंट में भारत की पहली हार रही।

टूर्नामेंट में लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम 12 अंक लेकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है जिसके पांच मैचों में 10 अंक हैं।  मनदीप मोर की अगुवाई में भारतीयों ने आक्रामक शुरूआत की और पांचवें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये। विष्णुकांत सिंह ने दूसरे प्रयास में गोल दागा। अगले मिनट ब्रिटेन के लिये कैमरून गोल्डन ने बराबरी का गोल दागा।

दूसरे क्वॉर्टर में भी भारत का दबदबा रहा और शिलानंद लाकड़ा ने 20वें मिनट में गोल करके भारत को 2-1 से बढत दिला दी। तीसरे क्वॉर्टर में ब्रिटेन ने दबाव बनाना शुरू किया। भारत ने दो पेनल्टी कार्नर गंवाये। स्टुअर्ट रूशमेरे ने 39वें मिनट में ब्रिटेन के लिये बराबरी का गोल किया। 

ब्रिटेन ने 51वें मिनट में कप्तान एडवर्ड की के गोल के दम पर बढत बनाई और भारत को बराबरी का गोल नहीं करने दिया। फाइनल शनिवार को कल खेला जायेगा।

Web Title: india into final of sultan of johor cup 2018 final even after defeat against great britain

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे