एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: हॉकी इंडिया ने कहा- 'फाइनल खेलने के दावे के बारे झूठ बोल रहा है पाकिस्तान'

By भाषा | Published: October 31, 2018 08:30 PM2018-10-31T20:30:28+5:302018-10-31T20:31:00+5:30

मस्कट में रविवार को फाइनल के दौरान भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। बाद में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

asian champions trophy india says pakistan hockey coach lying about wanting to play final | एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: हॉकी इंडिया ने कहा- 'फाइनल खेलने के दावे के बारे झूठ बोल रहा है पाकिस्तान'

हॉकी इंडिया (फाइल फोटो)

कराची/नई दिल्ली: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान शब्दों की जंग में उलझ गए जब पाकिस्तानी कोच ने कहा कि वे पिच गीली होने के बावजूद फाइनल खेलना चाहते थे। मस्कट में रविवार को फाइनल के दौरान भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। बाद में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 

पाक कोच हसन सरदार ने कहा कि पिच गीली होने के बावजूद उनकी टीम खेलना चाहती थी। हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने हालांकि इस दावे को सरासर झूठ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सुबह वापसी की उड़ान थी और उसे लौटने की जल्दी थी।

सरदार ने कहा, 'हमारे लड़के फाइनल मैच के लिये तैयार थे। भारी बारिश के बाद भी हमने आयोजकों से कहा कि यदि वे चाहे तो हम फाइनल खेलने को तैयार हैं लेकिन भारतीयों ने मना कर दिया।' 

हाकी इंडिया के अधिकारी ने कहा, 'यह साफ झूठ है। पाकिस्तान खेलना नहीं चाहता था क्योंकि उसकी सुबह तीन बजे वापसी की उड़ान थी। हमारी फ्लाइट अगले दिन थी तो हमें कोई परेशानी नहीं थी।' 

उन्होंने कहा, 'बारिश रूकने के समय वहां साढे दस बज चुके थे और मैच शुरू भी होता तो पिच तैयार करने में दो घंटे लगते। पिच पूरी तरह से गीली थी। टूर्नामेंट निदेशक, प्रसारक और कमेंटेटरों के कमरे भी गीले थे।' 

Web Title: asian champions trophy india says pakistan hockey coach lying about wanting to play final

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे