एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2018: गत चैंपियन भारत की नजरें खिताबी जीत के साथ वर्ल्ड कप की तैयारियों पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 16, 2018 12:29 PM2018-10-16T12:29:15+5:302018-10-16T12:29:15+5:30

Asian Champions Trophy: गत विजेता भारतीय हॉकी टीम की नजरें एशियाई दिग्गजों की भिड़ंत में अपना खिताब बचाने पर होंगी, भारत को मिली है पहली रैंक

Asian Champions Trophy 2018: India eye to win title in battle of asian giants | एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2018: गत चैंपियन भारत की नजरें खिताबी जीत के साथ वर्ल्ड कप की तैयारियों पर

भारत की नजरें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: गत विजेता भारतीय हॉकी टीम 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ओमान के मस्कट में शुरू हो रही छह देशों की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा, जापान, पाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया और ओमान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि इस ट्रॉफी से न सिर्फ एशियन गेम्स में की गई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा बल्कि इससे अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने का भी बेहतरीन मौका होगा।

दुनिया में पांचवें नंबर की टीम भारत को, इस प्रतियोगिता में नंबर एक रैंक मिली है, जबकि जापान को 16वीं रैंक दी गई है। इन दोनों के अलावा प्रतियोगिता में दुनिया की 12वें रैंक वाला मलेशिया, 13वीं रैंक वाला पाकिस्तान और 14वीं रैंक वाला कोरिया भी शामिल है  

10 दिनों तक चलने वाली पांचवीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों के बीच खिताब के लिए जोरदार भिड़ंत होने की संभावना है। 2011 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण को भारत ने जीता था जबकि इसके बाद लगातार दो बार 2012 और 2013 में इसे पाकिस्तान ने जीता। लेकिन भारत ने 2016 में पाकिस्तान को हराकर फिर से इस खिताब पर कब्जा जमा लिया।

ओमान में खेले जा रहे पांचवें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गुरुवार को जापान का सामना मलेशिया से होगा जबकि उसी दिन दूसरे मैच में गत चैंपियन भारत का मुकाबला ओमान से होगा। 

Web Title: Asian Champions Trophy 2018: India eye to win title in battle of asian giants

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे