एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

By भाषा | Published: October 21, 2018 10:19 AM2018-10-21T10:19:05+5:302018-10-21T10:19:05+5:30

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की

Asian Champions Trophy 2018: India beat Pakistan To Register Their Second Win | एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

मनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ दागा भारत का पहला गोल

मस्कट, 21 अक्टूबर: भारत ने यहां एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी टूर्नांमेंट में शनिवार को पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले साउथ कोरिया को 3-1 से हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही भारत छह देशों के इस टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

भारत ने इस साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। भारत ने जकार्ता के एशियाई खेलों में भी पाकिस्तान को 2-1 से पराजित किया था।

हालांकि पाकिस्तान ने मोहम्मद इरफान जूनियर के गोल की बदौलत भारत पर शुरुआत बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत ने दूसरे क्वार्टर में मैच में वापसी करते हुए 24वें मिनट में बराबरी कर ली। 33वें मिनट में दूसरा गोल कर भारत ने बढ़त ली और 42वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने मैदानी गोल दागकर इस बढ़त को 3-1 कर दिया।


भारतीय हॉकी टीम 2011 और 2016 में में ये खिताब जीत चुकी है और अब तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरी है।  पाकिस्तान  भी 2012 और 2013 में ये खिताब जीत चुका है। अब तक कोरिया ने सर्वाधिक तीन बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

वर्तमान रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारतीय टीम अपने अगले मैच में 21 अक्टूबर को जापान से भिड़ेगी, तो वहीं पाकिस्तान की टीम 22 अक्टूबर को ओमान से खेलेगी। 

English summary :
India vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2018 highlights and updates in hindi. India defeated Pakistan 3-1 on Saturday in the Asian Champions Trophy Hockey Tournament here. This is India's second successive win in the hockey tournament. India had defeated Pakistan 4-0 in the Champions Trophy earlier this year. India also defeated Pakistan 2-1 in Jakarta's Asian Games 2018.


Web Title: Asian Champions Trophy 2018: India beat Pakistan To Register Their Second Win

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे