Zika virus: मुंबई में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग जीका वायरस से संक्रमित, बीएमसी ने कहा-पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2023 09:22 PM2023-08-23T21:22:54+5:302023-08-23T21:24:30+5:30

Zika virus: बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लोग घबराएं नहीं, क्योंकि जीका संक्रमण "स्वयं ठीक होने वाली बीमारी" है।

Zika virus Mumbai reports first case BMC says no need to panic civic body Brihanmumbai Municipal Corporation said | Zika virus: मुंबई में रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग जीका वायरस से संक्रमित, बीएमसी ने कहा-पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं...

file photo

Highlightsबृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। संक्रमित 80 फीसदी लोगों कोई लक्षण नहीं होता है।ज़ीका वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है जिनके कारण डेंगू और चिकुगुनिया भी होता है।

मुंबईः मुंबई में रहने वाले 79 वर्षीय एक बुजुर्ग शख्स जीका वायरस से संक्रमित हो गए थे, हालांकि अब वह पूरी तरह से इससे उबर चुके हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लोग घबराएं नहीं, क्योंकि जीका संक्रमण "स्वयं ठीक होने वाली बीमारी" है।

उसने कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने पुष्टि की है कि उपनगर चेंबूर में रहने वाले शख्स जीका वायरस से संक्रमित थे। विज्ञप्ति के मुताबिक, उनमें 19 जुलाई 2023 को बुखार, नाक बंद होना और खांसी जैसे लक्षण दिखे और उन्होंने निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर से लक्षणों का उपचार लिया।

उसमें कहा गया है कि मरीज को ठीक होने पर दो अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज की 20 साल पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें मधुमेह, रक्तचाप समेत अन्य बीमारियां भी हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘जीका वायरस से संक्रमित खुद ही ठीक हो जाती है और इससे संक्रमित 80 फीसदी लोगों कोई लक्षण नहीं होता है।”

बीएमसी ने कहा कि मरीज़ के घर के आसपास स्थित घरों में सर्वेक्षण किया गया लेकिन इसका कोई और मामला नहीं मिला। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ज़ीका वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों द्वारा फैलता है जिनके कारण डेंगू और चिकुगुनिया भी होता है।

Web Title: Zika virus Mumbai reports first case BMC says no need to panic civic body Brihanmumbai Municipal Corporation said

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे