Vizag gas leak : फेफड़े और दिमाग समेत इन अंगों को डैमेज कर सकती है स्टीरिन गैस, ऐसे करें बचाव

By उस्मान | Published: May 7, 2020 12:10 PM2020-05-07T12:10:58+5:302020-05-07T12:10:58+5:30

ऐसा माना जा रहा है कि यह गैस हवा में मिलकर और ज्यादा खतरनाक हो जाती है

vizag gas side effects on body: styrene gas leaked from plastic factory can damage lungs, nervous system, skin, brain and spine, prevention tips | Vizag gas leak : फेफड़े और दिमाग समेत इन अंगों को डैमेज कर सकती है स्टीरिन गैस, ऐसे करें बचाव

फेफड़े डैमेज कर सकती है स्टीरिन गैस

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा गुरुवार (7 मई) की सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी एक प्लास्टिक फैक्ट्री को जब फिर चालू करने की कोशिश की जा रही थी, तब उससे स्टीरिन गैस लीक हो गई। 

हादसे में अबतक सात लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। 120 से अधीक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई लोग अभी भी सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

क्या है गैस का नाम

बताया जा रहा है कि प्लांट से रिसने वाली गैस का नाम स्टीरीन है। यह गैस बाहरी वातावरण में आने के बाद स्टीरीन ऑक्सिजन के साथ आसानी से मिक्स हो जाती है। नतीजतन हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है। यह गैस कितनी घातक है और स्वास्थ्य को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है, चलिए जानते हैं। 

1) फेफड़ों को कर सकती है खराब

इस गैस को बहुत ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है और जो भी इसके संपर्क में आ रहा है और कुछ समय में बेहोश हो जा रहा है। इसका मतलब है यह गैस सीधे तौर पर फेफड़ों पर असर कर रही है। इसके संपर्क में आने के बाद लोगों के फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है और वे घुटन महसूस करने लगते हैं।

2) सांस लेने में तकलीफ

बताया जा रहा है कि इस जहरीली गैस के संपर्क में आने वाले लोगों को लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की। इस इलाके के अधिकतर लोगों में यह लक्षण दिखाई दिए हैं।  

3) दिमाग और रीढ़ पर करती है असर

ऐसा कहा जा रहा है कि यह गैस दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर भी असर डाल सकती  है। इस वजह से गैस के संपर्क में आने वाले स्थानीय लोग सड़कों पर इधर-उधर गश खाकर गिर पड़े। 

4) नर्वस सिस्टम भी हो सकता है प्रभावित

बताया जा रहा है कि स्टीरिन गैस मानव के नर्वस सिस्टम पर असर डाल सकती है। साथ ही पैंक्रियाटिक कैंसर को जन्म दे सकती है। एक अन्य अध्ययन बताता है कि स्टीरिन का असर आंखों के साथ सुनने पर भी पड़ सकता है।

गैस से बचने के लिए क्या करें

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गैस के संपर्क में आये लोगों का तुरंत इलाज करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है। इससे बचने के लिए लोगों को फिलहाल गीले मास्क पहनने के लिए दिए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स यह भी मान रहे हैं कि आपको अभी बाहर निकलने से बचना चाहिए और घर के दरवाजे-खिड़कियों को अच्छी तरह बंद कर लेना चाहिए। 

इसके अलावा आपको खूब पानी पीना चाहिए और अगर ज्यादा असहज लगे तो सिट्राजीन टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे ये भी कहा गया है कि इस गैस के असर को दूर करने के लिए दूध, केला, गुड़ आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

English summary :
Vizag Gas Leak accident took place due to a sudden chemical gas leak in the LG polymer industry at RR Venkatapuram village in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. The accident occurred on Thursday (May 7) at 3:30 in the morning.


Web Title: vizag gas side effects on body: styrene gas leaked from plastic factory can damage lungs, nervous system, skin, brain and spine, prevention tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे