खांसी की दवा : वैज्ञानिकों का दावा, खांसी के इलाज के लिए दवाओं से ज्यादा असरदार है शहद, इन 5 तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

By उस्मान | Updated: August 27, 2020 16:04 IST2020-08-27T16:04:10+5:302020-08-27T16:04:10+5:30

खांसी का घरेलू इलाज : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि सर्दी-खांसी में दवाओं से ज्यादा असरदार है शहद

University of Oxford researcher says Honey is better cure for cough than over-the-counter drugs, health benefits of honey, uses of honey for cold and cough, recipes of honey in Hindi | खांसी की दवा : वैज्ञानिकों का दावा, खांसी के इलाज के लिए दवाओं से ज्यादा असरदार है शहद, इन 5 तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

खांसी का घरेलू इलाज

Highlightsदवाओं के मुकाबले शहद खांसी और सर्दी-जुकाम का सबसे बेहतर सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैयह सस्ता और आसानी से उपलब्ध हो सकता है

ब्रिटेन में किए गए एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि दवाओं के मुकाबले शहद खांसी और सर्दी-जुकाम का सबसे बेहतर और असरदार इलाज है। बीएमजे एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन जर्नल में अगस्त में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाओं की बजाय विकल्प के रूप में शहद की सिफारिश कर सकते हैं। 

अध्ययन में विशेष रूप से ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण (URTIs) को शामिल किया गया है। इस श्रेणी की बीमारियों में नाक, गले, वॉइस बॉक्स और ब्रोन्ची से जुडी समस्याएं शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि शहद को इस तरह की समस्याओं के इलाज के लिए जाना जाता है। यह सस्ता और आसानी से उपलब्ध हो सकता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 

Honey And Lemon For Cough

शोधकर्ताओं ने कहा कि हम यूआरटीआई के लिए निर्धारित एंटीबायोटिक दवाओं के विकल्प के रूप में शहद को लेने का सुझाव देंगे। शहद सामान्य देखभाल विकल्पों की तुलना में अधिक प्रभावी और कम हानिकारक है।

एंटीबायोटिक दवाओं के अलावा, शोध में इस बात पर भी गौर किया गया कि शहद कई ओवर-द-काउंटर दवाओं के मुकाबले कितना सस्ता होता है। शोधकर्ताओं विशेष रूप से शहद की प्रभावशीलता की तुलना आमतौर पर फार्मेसियों में पाए जाने वाली दो दवाओं डेक्सट्रोमेथोरोफन और डिपहेनहाइड्रामाइन, एक एंटीहिस्टामाइन से की। इन दवाओं का उपयोग खांसी से राहत देने के लिए किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि बेशक डेक्सट्रोमेथोरफान लक्षणों को सुखदायक करने में अधिक प्रभावी साबित होता है लेकिन शहद खांसी में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 

शहद के गुण
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो खांसी उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया से निजात दिलाते हैं। इसमें पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। इसमें कैल्शियम, मैंगनीज, फॉस्फरस, और तांबा भी शामिल होता है। शरीर को सामान्य और स्वस्थ कार्य करने के लिए इन खनिजों की आवश्यकता होती है।

1) शहद और नींबू  
एक कप आर्गेनिक शहद में 3 बड़े चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसमें 1/4 कप गर्म पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें। खांसी के लिए इस मिश्रण का 1 बड़ा चम्मच दिन में दो बार लें। एक बार दिन में और एक बार सोने से पहले। बचे हुए मिश्रण को फ्रिज में रख दें। इसे आप एक महीने तक प्रयोग कर सकते हैं।

Honey And Lemon For Cough

2) शहद और गर्म पानी
शहद खांसी से राहत दिला सकता है। बच्चों में रात में खांसी के उपचार के लिए यह बेहतर विकल्प है। खांसी के इलाज के लिए शहद का उपयोग करने के लिए आप इसे गर्म पानी या एक हर्बल चाय के साथ 2 चम्मच मिलाकर पी सकते हैं। इस मिश्रण को दिन में एक या दो बार लें। एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद न दें।

3) शहद और सूखी अदरक
आधा चम्मच अदरक पाउडर और एक चम्मच शहद खांसी-जुकाम को ठीक करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अदरक में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। एक साथ अदरक और शहद का सेवन खांसी-जुकाम को तेजी से ठीक करने में मदद करता है।

Honey-Ginger Cough Syrup | Small Footprint Family™

4) शहद और लहसुन
लहसुन सल्फर के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं इसलिए शहद के साथ लहसुन का पेस्ट मिलाकर एक चम्मच सेवन करना ही खांसी-जुकाम को ठीक करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

5) शहद और काली मिर्च
एक चम्मच शहद में काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाने से खांसी-जुकाम की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही इससे सीने में संक्रमण की परेशानी भी दूर हो जाती है। इसलिए खांसी-जुकाम को दूर करने के लिए शहद और काली मिर्च का सेवन लाभकारी होता है।

Web Title: University of Oxford researcher says Honey is better cure for cough than over-the-counter drugs, health benefits of honey, uses of honey for cold and cough, recipes of honey in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे